Thursday 13 September 2012

ब्राउन पीपुल लाइकिंग, यू स्टैंडिंग फस्ट -



सरजी हिंदी में काम करते हैं


क्लब में पैदा हो गया, कान्वेंट की शान |
मदर टंग गौरांग की, नहीं पिता का ज्ञान |
नहीं पिता का ज्ञान, बड़े बाबा देहाती |
अंग्रेजी आसान, पढ़े नाना का नाती |
पी ए से लिखवाय, पढ़े बेमन से भाषण |
अनुवादक भी मस्त, चले हिंदी से शासन ||



 दाने खा लो अंकुरित, पी लो सत्तू घोल ।
पाव पाइए प्रेम से, ब्रेड पैकेट भी खोल ।
ब्रेड पैकेट भी खोल, लंच में माड़-भात खा ।
काटो मस्त सलाद, शाम फल मूढ़ी चक्खा । 
चाय बना इक बार, सुरक्षित हॉट पॉट में ।
फास्ट फूड दो मिनट, पकाओ एक लाट में ।।


लेटर टू अ बेस्ट फ्रेंड

यशवन्त माथुर (Yashwant Mathur)

सिस्टर इंग्लिश डोंट पुश, टू मच रस, एड्जस्ट ।
ब्राउन पीपुल लाइकिंग, यू स्टैंडिंग फस्ट । 
यू स्टैंडिंग फस्ट, बट यू नो परडेसी ।
फ्लाई  नो स्काई , हेट करते हैं बेसी ।
पैक युअर बेड-रोल,  टाइम हैज कम माई डीयर ।
बोलें हिंदी बोल, अर्थ से जुडती रविकर ।।
 

आग लगे डीजल जले, तले *पकौड़ी पन्त -चर्चा मंच -K2

चाटुकार *चंडालिनी, चले चाट सामन्त । 
आग लगे डीजल जले, तले *पकौड़ी पन्त ।
तले पकौड़ी पन्त, कीर्ति मँहगाई गाई ।
गैस सिलिन्डर ख़त्म, *कोयला पूरा भाई ।
*इडली अल्पाहार, कराये भोजन *जिंदल ।
इटली *पीजा डिनर, मने *जंगल में मंगल ।।



"हिन्दी दिवस पर दो गीत" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')


हाय हाय हिंदी हठी, हाकिम हुज्जत हूल ।
फिर भी तू जिन्दा बची,  महक कुदरती फूल ।

महक कुदरती फूल, चहकती बाजारों में ।

घूमे देश विदेश, पर्यटन व्यापारों में ।

रोजगार मिल रहे, सभी क्षेत्रो में फैली ।

सीख रहे वे शत्रु, नजर जिनकी थी मैली ।

 "आवाज" एक उपेक्षित योद्धा की
गैस सिलिंडर चलेगा पूरे दो महीने : है न उपाय-
दाने खा लो अंकुरित, पी लो सत्तू घोल ।
पाव पाइए प्रेम से, ब्रेड पैकेट लो मोल ।
ब्रेड पैकेट लो मोल, लंच में माड़-भात खा ।
काटो मस्त सलाद, शाम को मूढ़ी चक्खा ।
चाय बना इक बार, डालिए हॉट पॉट में ।
फास्ट फूड दो मिनट, पकाओ एक लाट में ।।

आशा है मेहमान की, होना नहीं निराश ।
खिला बताशा दे पिला, पानी बेहद ख़ास ।
पानी बेहद ख़ास, पार्टी उससे मांगो ।
करिए ढाबा विजिट, शाम को बाहर भागो ।
ख़तम होय न गैस, गैस काया में पालो ।
न तलना ना भून, सदा हर चीज उबालो ।।

1 comment:

  1. सुन्दर प्रस्तुति!
    सुप्रभात ....हिंदी दिवस की शुभकामनायें !

    ReplyDelete